सिनर्जी ः
होमियोपैथिक औषधियों का एक सुंदर समन्वय, एक ऐसा एनर्जी ड्रींक जो दे, पुरे परिवार को दिनभर के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्फूर्ति...
Natural Energy Drink Benefits in Hindi [Natural Energy Drink ke Fayde] :
इसमें निहित कैल्शियम, आयरन, विटामिन A, B, C, सेलिनियम, जिंक, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और फोलेट तंत्रिका तंत्र की स्वस्थ कार्यप्रणाली के लिए महत्वपूर्ण तत्व है जो माइग्रेन, सामान्य चाय कि लत से होनेवाले सिरदर्द आदि को दूर कर मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाकर एकाग्रता व मेमोरी को शार्प करता है साथ ही इसकी एंटी डिप्रेसेंट प्रोपर्टी डिप्रेशन, एंजाइटी, बेचैनी व स्ट्रेस को कम करके मुड-स्विंग से बचाती है और अच्छी व गहरी नींद लाती है। इसके साथ ही यह बच्चों में ध्यानाभाव एवं अति सक्रियता विकार (ADHD) में भी लाभकारी है।
सिनर्जी एक अच्छी एंटीसेप्टिक, एंटी वायरल भी है जिससे यह सर्दी-जुकाम, बंद नाक, फ्लू, अस्थमा आदि में विशेष फायदेमंद है। पाचन संबंधी समस्याओं जैसे हार्ट बर्न, गैस, अपच, कब्ज, दस्त, पेट की सूजन व ऐठन पेट फूलना, मितली व उल्टी आदि को ठीक कर भोजन के पाचन में मदद करती है।
सिनर्जी का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करके हाई बी.पी. में लाभ करता है साथ ही यह एक अच्छी एंटी ऑक्सीडेंट व डायूरेटिक होने से शरीर में एकत्र हुए विषैले तत्वों को बाहर निकालकर लिवर, किडनी, ब्लेंडर, पेनक्रियाज़ आदि अंगो को डिटॉक्सिफाय करती है और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाती है।
इसमें निहित सिट्रोल, इंसुलिन का सही लेवल बनाने में सहयोग करता है। इसकी एंटी इन्फ्लेमेट्री व पेन रिलीविंग प्रॉपर्टीज़ गठिया के दर्दों में, मांसपेशियों कि एंठन, सुजन, जकड़न, स्प्रेन आदि में खुब लाभ करती है।
इसकी एंटी फंगल व एंटी ऑक्सीडेंटल प्रॉपटीज़ ऑयली स्किन में होनेवाले फोड़े-फुंसी, पीपल्स, चेहरे की झाईयाँ दूर कर त्वचा की टोनिंग कर निखार लाती है।
इसमें धर्मोजेनिक एजेंट होते है जो अनावश्यक चर्बी को हटाकर वजन और मोटापे को कम करते हैं। इसमें बालों के लिए आवश्यक B2, B6 व B9 विटामिन्स की भरपुर मात्रा है जो बालो को काले घने और मजबूत बनाते है।
सिनर्जी में दूध बढ़ाने की अपार क्षमता है अतः दूध पिलाने वाली माताओं को प्रतिदिन कम से कम दिन में दो बार पीना ही चाहिए जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनो में वृद्धि होती है और शिशु की संक्रमण से रक्षा भी होती है।
- : उपयोग विधि : -
सिनर्जी हॉट व कोल्ड ड्रिंकः
पैकेट में दिए गए चम्मच से 1 चम्मच सिनर्जी 1 कप उबलते हुए पानी में (आँच से उतारने के बाद) डालकर 2 से 3 मिनट के लिए ढक कर रखें फिर छानकर गर्मा गर्म सर्व करें या सिनर्जी हॉट ड्रिंक को रेफ्रिजरेट करें और आईस क्यूब के साथ चिल्ड सिनर्जी कोल्ड ड्रिंक सर्व करें।
सिनर्जी - चीनी, कोलेस्ट्रॉल, कैफीन, संतृप्त वसा से रहित है तथा शुगर फ्री है जिसमें चीनी के स्थान पर लगभग जीरो कैलोरीज़ युक्त नेचुरल स्वीटनर है जो डायबिटिज़ रोगियों के लिए सेफ है।
साधारण चाय की लत और उसके दुष्प्रभावों से बचने हेतु प्रतिदिन प्रयोग करें।