Homoeo Power Care

0

होमियो पॉवर केअर
                                           (इम्यूनिटी बूस्टर )

  • होमियो पॉवर केयर क्या है ?
    होम्योपैथी की ओर से प्राणिमात्र को स्वास्थ्य शक्ति एवं रोगों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है 'होमियो पॉवर केयर' 

  • मुझे होमियो पॉवर केयर क्यों लेना चाहिए ?
    क्या आप विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि आप प्रतिदिन जो खाना खा रहे है, यह अपने-आपने पूर्णतया संतुलित है ? क्या यह आपको दिनभर के कार्य करने के बाद भी बिना थकावट के पूरी तरह तरोताजा बनाये रखने में सक्षम है ? शायद नहीं !

    सुबह उठने पर क्या आप अपने-आपको तरोताजा महसूस करते हैं ? शायद नहीं ना और हमें आजकल के प्रदूषण और कीटनाशकों द्वारा पैदा हुए अन्न में पोषक तत्वों की भारी कमी नहीं हो गयी है क्या ? इसीलिए हम लाये हैं आपके लिए होमियो पॉवर केयर...

    यदि सिर्फ 1 गोली सुबह नाश्ते से पहले व 1 गोली शाम को भोजन से पहले चूसी जाये तो आप अपने दिनभर के कार्य को बिना थके हुए पूरा करके भी रहेंगे बिल्कुल तरोताजा। 

  • अगर में होमियो पॉवर केयर लेना भूल जाऊँ तो क्या होगा ?
    यदि आप नाश्ते से पहले इसे लेना भूल गये है तो दोपहर के भोजन से पहले ले सकते हैं। अगर पूरे दिन इसे लेना भूल गये हैं तो बिना किसी परेशानी के अगले दिन ले सकते हैं।

  • होमियो पॉवर केयर मेरे शरीर को किस प्रकार मदद करता है ? 
    होमियो पॉवर केयर में भरे है ये सारे पोषक तत्त्व जो दे आपके शरीर के हर हिस्से को उचित पोषण, उत्तम स्वास्थ्य और ढेर सारी ऊर्जा....... 

(A) लेक्टोफेरीन (LF) - नामक प्रोटीन जो कि एंटीऑक्सीडेंट, एंटीएजिंग, एंटीएलर्जिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल, एंटीपैरासाइटिक और एंटीट्यूमरल कार्य करता है। साथ ही साथ यह आपको कैंसर से भी बचाता है । 

(B) प्रोलीन रिच पालीपेप्टाइड्स (PRP) - रोगप्रतिरोधी तंत्र के टी-सेल्स पर अपनी क्रिया करके अल्झाइमर्स और एड्स जैसे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर्स से उत्पन्न रोगों में बहुत ही लाभ पहुँचाता है।

(C) केसीन और उसके पेप्टाइड्स - अस्थियों और दाँतों के क्षरण को रोकते हैं तथा डायबिटीज, ब्लडप्रेशर एवं ट्यूमर ग्रोथ जैसे रोगों को नियंत्रित करते हैं।

(D) ग्लाइको मेको पेप्टाइड्स (GMP) -  एंटीथ्रोम्बोटिक गुणो से भरपूर है, जो आपकी रक्तवाहिनियों में अनावश्य रूप से बननेवाले रक्त के थक्कों को रोकता है।

(E) अल्फा-लेक्टा एल्ब्यूमिन (LA) यह एंटीवाइरल, एंटीट्युमरल गुणों के साथ एंटीस्ट्रेस एजेंट भी है, जो आपको दिनभर की थकान से बचाता है तथा कुपोषित लोगों का वजन बढ़ाने में सहयोगी होता है । 

    होमियो पॉवर केयर में विटामिन ए, सी व ई तथा कॉपर, जिंक और आयरन के खनिज लवण और कई प्रकार के फैटी एसिड्स व ग्लूटाथियोन होते है, जो एंटीऑक्सीडेन्ट्स का कार्य करते है और आपके शरीर को जल्दी बुढ़ा होने से बचाते है ।

होमियो पॉवर केयर में अस्थमा एवं विभिन्न प्रकार की एलर्जी से पीड़ित रोगियों के लिए कई प्रकार के एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 
* उपरोक्त पोषक तत्व नैसर्गिक कोलस्ट्रम में निहित है । 

  • क्या होमियो पॉवर केयर लेने से वजन बढ़ता या घटता है 
    "होमियो पॉवर केयर" एक माँ की तरह आपके शरीर में कार्य करता है । जो कि शरीर में जमा अनावश्यक चर्बी को कम करके आपकी मसल्स को देता है एकस्ट्रा स्ट्रेन्थ । 

  • क्या होमियो पॉवर केयर मेरे लिए उचित है ?
    जी हाँ ! एक साल से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति होमियो पॉवर केयर ले सकता है। वैसे तो इसे 15 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए खास तौर से बनाया गया है लेकिन 1 वर्ष की उम्र के बाद वाले भी ले सकते है । 

    होमियो पॉवर केयर डायबिटीज, हृदयरोग, अस्थमा, आर्थराइटिस, कैंसर, एड्स, टी.बी., अल्झाइमर्स डिसीज, एनीमिया व विभिन्न प्रकार के दर्दों में तथा खिलाड़ियों के लिए बहुत ही लाभदायक है। 
    रोगी अपनी नियमित दवाइयों के साथ इसे बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। गर्भावस्था के दौरान एवं स्तनपान करानेवाली माताओं को इसे विशेष तौर पर लेना चाहिए।


  • क्या मैं होमियो पॉवर केयर लेना शुरू करने के बाद इसे बंद कर सकता हूँ ?
    होमियो पॉवर केयर का कोई भी कंटेंट आपके शरीर को आदत नहीं लगाता है । आप इसे खाना कभी भी बंद कर सकते हैं। जैसे ही आप इसे बंद करने आपका शरीर अपने पहले वाले एनर्जी लेवल पर पुनः पहुँच जायेगा और इस परिवर्तन को आप खुद भी महसूस कर सकते हैं। 






For any Queries or Feedback
Contact Customer Care :
Email : ashramhomoeocare@gmail.com 
Ph.: +91 93181 90467

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)