Homoeo Cough Care

0



होमियो कफ केयर 

        आम तौर पर देखा गया है कि खाँसी के लिए बाजार में जो दवाईयाँ उपलब्ध है, उचित निदान के अभाव में उनके सेवन से आशातित लाभ नहीं मिलते, इसीलिए महंगी दवाईयाँ भी कई बार बेअसर साबित हो जाती है, क्योंकि खाँसी कई प्रकार की और कई कारणों से उत्पन्न होती है और बाजार में उपलब्ध दवाईयां भी विशेष कारणों से उत्पन्न और विशेष प्रकार की खाँसी के लिए अलग-अलग बनी होती है, जैसे : सूखी खांसी, बलगम वाली खाँसी, कुकुर खाँसी, एलर्जीक खाँसी, संक्रामक खाँसी, धुम्रपान से उत्पन्न खाँसी, बुखार के बाद की खाँसी, भीगने से उत्पन्न और ठंडी हवा लगने से होनेवाली खाँसी आदि अनेक प्रकार और कई कारणों से उत्पन्न भिन्न प्रकार की खाँसी के लिए, विभिन्न दवाईयों का समायोजन किया जाता है। 

        अब यदि किसी एक प्रकार की खाँसी के लिए बाजार से कोई महंगा कफ मिक्सचर लिया जाता है तो खाँसी ठीक हो न हो लेकिन उसमें नीहित दवाईयों के साइड फिक्टस जैसे मुंह सूखना या अधिक लार बहना, अति प्यास, विभ्रम, नींद, चक्कर, पबराहट, बेचैनी जैसी आदि अनेक समस्याएं जरूर पैदा होंगी। 

        लेकिन जैसा की आप जानते है, होमियोपैथी माँ की तरह व्यवहार करती है जिसमें औषधियों, लक्षण विशेष पर कार्य करने वाली होती है तथा अपना लक्षण न मिलने पर औषधि बिना किसी साईड फिक्ट के स्वयं ही निरस्त हो जाती है। 

        इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बनाया है होमियो कफ केअर, जो हर प्रकार की खांसी का एक उत्तम समाधान है क्योंकि इसमें नीहित निरापद होमियोपैथिक औषधियों स्वयं ही खाँसी का उचित निदान कर खुद ही समाधान भी कर देती है, इसीलिए जरूर प्रयोग कीजिए होमियो कफ केअर सिरप । 



सेवन विधि : 1-1 चम्मच दिन में तीन से चार बार व बच्चों के लिए आधी मात्रा या चिकित्सक की सलाह अनुसार ।


For any Queries or Feedback
Contact Customer Care :
Email : ashramhomoeocare@gmail.com 
Ph.: +91 93181 90467

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)