होमियो फेस केअर
फेस पैक
सौंन्दर्य वर्धन के क्षेत्र में सदियों से लोकप्रिय रही कुल्लमृतिका (मुल्तानी मिट्टी) के गुणों से आज सर्वसाधारण भली-भांति परिचित है। इसके प्रयोग से त्वचा विकार जैसे फोड़े - फुंसीया, त्वचा का रुखापन, किल-मुंहासे, समय से पहले आई झुर्रियाँ, गालों पर गहरे रंग की झाइयाँ, तेज धूप या सर्द हवाओं से त्वचा का झुलस जाना, कालापन, डार्क सर्कल्स आदि के निवारण में इसका विशेष प्रभाव तो है ही, इसके साथ ही इसमें विशेष होमियोपेथिक औषधियों का सुंदर समन्वय कर बनाया गया "होमियो फेस केयर" एक ऐसा फेस पैक है जो दे आपकी को संपूर्ण सुरक्षा, सुंदरता व सुकोमलता ।
प्रयोग विधिः
होमियो फेस केयर उपयोग करने से पहले त्वचा को भली-भांति धो लें । होमियो फेस केअर को लगाये और सुखने के बाद सादे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन में - होमियो फेस केयर में आवश्यकतानुसार दूध मिलाकर प्रतिदिन प्रयोग किया जा सकता है।
ऑयली स्किन में - होमियो फेस केअर में आवश्यकतानुसार गुलाब जल व निम्बू का रस मिलाकर प्रतिदिन प्रयोग किया जा सकता है।
नोट - बेहतर परिणामों के लिए होमियो फेस केअर को धोने के बाद दो घंटे तक किसी भी प्रकार के साबुन या फेसका प्रयोग न करें।
For any Queries or Feedback
Contact Customer Care :
Email : ashramhomoeocare@gmail.com
Ph.: +91 93181 90467